वाई वाई नूडल्स की दक्षिण भारत में 15 फीसदी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 |
नई दिल्ली। नेपाल और पूर्वोत्तर भारत में दशकों से बाजार का प्रमुख नूडल ब्रांड वाइ वाइ ने अपने लांच के बाद से अब तक दक्षिण भारत में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है और इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 15 प्रतिशत हो गई है। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विशेष तौर पर यह सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड में शामिल हुआ है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2016 के मध्य से दक्षिण भारत में जोरदार तरीके से विस्तार का फैसला किया था। इतने कम अंतराल में ही यह अपने अनूठे स्वाद, नूडल्स की गुणवत्ता, इसकी सीजनिंग के विशेष स्वाद एवं जायके के कारण पसंदीदा ब्रांड बन गया है।
वाइ वाइ मौलिक नूडल है जिसे 30 साल पहले नेपाल और पूर्वोत्तर भारत में लांच किया गया था। नेपाल और पूर्वोत्तर भार में यह सबसे अग्रणी ब्रांड है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक है। पसंद इतनी अलग-अलग है कि वे कई तरह के विकल्प पेश करते हैं - 1. ब्राउन नूडल्स : खाने के लिए तैयार नूडल्स जिसे पैकेट से निकालकर सीधे खाया जा सकता है क्योंकि यह पहले से ही पका होता है:, 2. सफेद नूडल : इंस्टैंट नूडल्स - इसे पकाकर खाना होता है:, 3. कप नूडल्स, 4. हक्का नूडल्स, 5. नूडल्स भुजिया।
वाई वाई नूडल्स सामान्य सब्जी और चिकन से लेकर तुरंत तैयार होने वाली करी, पिज्जा नूडल्स, मसाला फ्यूजन, मसाला डिलाइट और बेहद सौम्य जैन नूडल्स तक के जायके में उपलब्ध है।
ब्रांड के पास गुवाहाटी, पूर्णिया, सिक्किम, रुद्रपुर, सिलचर और चित्तूर समेत पूरे भारत में इस ब्रांड के नूडल्स का उत्पादन हो रहा है। सालाना 2.3 अरब पैकेट का उत्पादन होता है और विश्व भर के 35 से अधिक देशों में इसे बेचा जा रहा है।
(आईएएनएस)
[@ राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]
[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]
[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]