businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Hyundai की बादशाहत बरकरार: Creta ने संभाली 52% मार्केट, छह महीने में 99,335 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai maintains dominance creta commands 52 percent market share records 99335 unit sales in six months 762979नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिडसाइज SUV सेगमेंट पर Hyundai Creta ने अपनी पकड़ लगातार मजबूत बनाए रखी है। वर्ष 2025 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में क्रेटा ने न सिर्फ रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, बल्कि कंपनी की कुल SUV मार्केट में अकेले 52 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर लिया। इस अवधि में इस मॉडल की 99,335 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जिसने Hyundai Motor India के समग्र सेल्स ग्राफ को तेज़ी से ऊपर चढ़ने में मदद की है। 
Hyundai Creta के लिए सितंबर 2025 अब तक का सबसे शानदार महीना साबित हुआ। इस महीने कंपनी ने 18,861 यूनिट्स बेचीं, जो इसके इतिहास की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री है। आंकड़ों के अनुसार, FY2026 की पहली छमाही में ही क्रेटा ने अपने पिछले पूरे वित्त वर्ष (FY2025 में 1.94 लाख यूनिट्स) की बिक्री का 51 प्रतिशत आंकड़ा पार कर लिया है। भारत के मिडसाइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta अब भी नंबर-1 SUV बनी हुई है। 
बिक्री के मामले में यह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी Mahindra Scorpio N/Classic (84,634 यूनिट्स) से लगभग 14,700 यूनिट्स आगे है। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि क्रेटा का बाजार में दबदबा बरकरार है और यह सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद गाड़ी मानी जा रही है। Hyundai की SUV लाइनअप में कुल छह मॉडल्स शामिल हैं, जिनमें Creta, Venue, Exter, Alcazar, Tucson और Ioniq 5 EV हैं। इनमें से केवल Creta ही ऐसा मॉडल रहा जिसने साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ दर्ज की। बाकी सभी मॉडलों की बिक्री में गिरावट देखी गई, जैसे Venue में 12%, Exter में 21%, Alcazar में 7% और Tucson में 49% की गिरावट आई। स्पष्ट है कि Hyundai की कुल SUV बिक्री में क्रेटा ही प्रमुख भूमिका निभा रही है। Creta की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका विविध इंजन विकल्प और भरोसेमंद परफॉर्मेंस है। 
कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल (ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए हैं। जब अन्य ऑटो कंपनियों ने डीजल इंजन से दूरी बना ली, तब Hyundai ने इसे जारी रखकर एक समझदारी भरा कदम उठाया। यही वजह है कि आज भी Creta Diesel Variants की मांग लगातार बनी हुई है। हाल ही में Hyundai ने Creta Electric को पेश किया है, जिससे यह मॉडल अब पारंपरिक इंजन से लेकर EV तक सभी सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


Headlines