businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार चना 1200 रुपए सस्ता बिका

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 this diwali chickpeas sold for ₹1200 less than last year 762417-दाल मिलों को जरूरात के मुताबिक चना नहीं मिल रहा, तेजी के आसार

जयपुर।
पिछले साल दिवाली पर जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी देशी चना 7150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिका था, जबकि वर्तमान में चने के भाव 5950 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। यानी एक वर्ष के दौरान चने की कीमतों में 1200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट है। देश में चने की पैदावार राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में मुख्य रूप से होती है। हालांकि चने की बिजाई अभी प्रारंभ नहीं हुई है। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में नया चना फरवरी मार्च में आ जाता है। उसके बाद राजस्थान का चना अप्रैल में शुरू होता है। सरकार ने मटर का शुल्क मुक्त आयात 31 मार्च 2026 तक खोल दिया था। इस कारण चने का उत्पादन 80 लाख टन रह जाने के बावजूद भी बाजार दबा हुआ है। अब स्थिति यह बन गई है कि कनाडा में जो मटर पड़ा हुआ है वह 50 डॉलर प्रति टन बढ़ाकर बोलने लगे हैं। इधर राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में चना बहुत कम रह गया है। दैनिक आवक भी घटकर 55 फीसदी के आसपास रह गई है। परिणामस्वरूप दाल मिलों को जरूरात के मुताबिक चना नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चने में अब मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं।

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]