वू ने लॉन्च किए 4 सस्ते स्मार्ट टीवी चलाएं फेसबुक और....
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2016 | 

नई दिल्ली। स्वदेशी टेलीवीजन कंपनी वू ने सस्ते 4 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए
हैं। वू के ये सस्ते स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 से 52,000 हजार है। वू ने
32 इंच एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपये, 40 इंच फुल एचडी की कीमत
30,000 रुपये, 50 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 42,000 रुपये और 55 इंच फुल
एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 52,000 रुपये रखी है। इन सभी स्मार्ट टीवी में
स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इन स्मार्ट टीवी में
कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। इसमें आप इंटरनेट चला सकते हैं।
इन स्मार्ट
टीवी में आप फेसबुक और यूट्यूब चला सकते हैं। साथ ही इन स्मार्ट टीवी की
स्क्रीन को आप मिरर की तरह यूज कर सकते हैं। इस टीवी में कुछ एप भी दिए गए
हैं जो आपके वीडियो और फिल्म देखने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएंगे। इनमें
नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, फेसबुक और एक्यु वेदर शामिल हैं।