businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोल्टास ने आधुनिक एयरकंडीशनर्स उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 voltas launches modern air conditioners 192000नई दिल्ली । वोल्टास लिमिटेड ने ‘वोल्टास ऑल स्टार इंवर्टर एसी’ की नई श्रृंखला बाजार में उतारी है। ये एसी ‘टू स्टेज स्टीडी कूल कंप्रेसर’ की शक्ति से युक्त है जो हर प्रकार के मौसम में बचत की पेशकश करती है।

टाटा समूह के एयर कंडिशनिंग ब्रांड वोल्टास ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अन्य साधारण इंवर्टर एसी के मुकाबले वोल्टास एसी एक अनोखी टू-स्टेज कंप्रेसर टेक्नोलॉजी पर काम करता है जो रेफ्रिजरेंट को द्विस्तरीय विस्तार देता है जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न मौसम में अधिकतम कुशलता देखने को मिलती है। साथ ही यह अधिकतम 5.3 आईएसईईआर, स्टैबलाइजर फ्री ऑपरेशन और फाइव स्टार वारंटी के साथ आता है।
 
वोल्टास लिमिटेड के अध्यक्ष (यूपीबीजी एंड एमएंडसीईडी) प्रदीप बक्षी ने कहा, ‘‘बाजार ऊर्जा दक्ष इंवर्टर एसी की ओर बढ़ रहा है और ऑल स्टार इंवर्टर एसी रेंज की पेशकश के साथ हमारा लक्ष्य परिवर्तनकारी टू स्टेज स्टीडी कूल कंप्रेसर का लाभ उठाकर अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने का है।’’
 
कंपनी ने अपने वोल्टास ऑल स्टार इंवर्टर एसी की नई श्रृंखला विभिन्न संस्करणों में पेश की है। इसके अलावा स्प्लिट एसी के करीब 160 संस्करण और विंडो एसी के 40 संस्करण भी पेश किए गए हैं। इन पेशकशों के साथ कंपनी अब 200 से अधिक एयर कंडिशनर्स के साथ एक मजबूत उत्पाद श्रृंखला की पेशकश करती है जो पूरे देश में 15,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है।(आईएएनएस)

[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ दुपहिया वाहनों के दाम गिरे,कंपनियां दे रहीं 22000 रूपए तक की छूट ]