फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान कार की बुकिंग 12 मई से
Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2016 | 

नई दिल्ली। फॉक्सवेगन कंपनी की कार एमियो की बुकिंग 12 मई से शुरू होने जा
रही है। गौरतलब है कि एमियो फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान कार है।
उपभोक्ता एमियो कार की बुकिंग देशभर में फॉक्सवेगन के किसी भी डीलरशिप पर
करवा सकते हैं। इसके अलावा इस कार को फॉक्सवेगन के नए मोबाइल एप्लिकेशन से
भी बुक करा सकते हैं। खबरों के अनुसार फॉक्सवेगन अपनी एमियो कार को इसी
वर्ष जुलाई माह में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी देश के 17 शहरों
में रोड शो का भी आयोजन करेगी। यह रोड शो 12 मई से 2 जुलाई तक चलेगा।
ज्ञातव्य
है कि कंपनी ने अपनी इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में शोकेस किया था।
खबरों के अनुसार एमियो में 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीडीआई
डीजल इंजन लगा होगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल व डीजल में
वेंटो की तरह ही 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। इस
कार में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और
स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा।