businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, तेल विपणन कंपनियां ईंधन पर इंतजार के मूड में

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 volatility in global crude oil oil marketing companies in the mood to wait on fuel 486913नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच इंतजार और निगरानी जारी रहने के बीच तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बुधवार को लगातार अठारहवें दिन ईंधन कीमतों में संशोधन को रोकना जारी रखा। जुलाई में वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर से शुरू होकर 77 डॉलर प्रति बैरल तक तेजी से बढ़ीं, केवल जल्द ही 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गईं और महीने में बाद में 75 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गईं। तेल की कीमतें एक बार फिर नरम होकर 72.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं।

तेल विपणन कंपनियों द्वारा कोई मूल्य वृद्धि नहीं किए जाने से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी बुधवार को 89.87 रुपये प्रति लीटर के अपरिवर्तित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई, वहीं ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों की बढ़ोतरी के बाद कीमतों में ठहराव आया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 41.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 9.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

दोनों ऑटो ईंधन की कीमतों में अप्रैल में केवल एक बार क्रमश: 16 और 14 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। दिल्ली में 12 जुलाई को डीजल की कीमतों में भी 16 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।

अप्रैल 2020 से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 32.25 रुपये प्रति लीटर 69.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, इस अवधि के दौरान डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 27.58 रुपये प्रति लीटर 62.29 रुपये से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। (आईएएनएस)


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]