businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीनेटर्स की ट्रंप से अपील: कीस्टोन तेल पाइपलाइन में भारतीय इस्पात बैन हो

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us senators urges to trump do not use steel from india and italy in keystone pipeline 192379वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ प्रभावशाली सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कनाडा की कंपनी को अरबों डालर की विवादास्पद कीस्टोन तेल पाइपलाइन में विदेश में विशेषकर भारत और इटली में बने इस्पात का उपयोग नहीं करने देने का अनुरोध किया है। कुछ सीनेटरों ने संयुक्त रूप से ट्रंप को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है, हम यह जानकर निराश हैं कि कीस्टोन एक्सल पाइपलाइन में शत प्रतिशत अमेरिका में निर्मित स्टील के उपयोग की जरूरत नहीं होगी। पत्र की प्रति कल मीडिया को जारी की गयी।
इसमें कहा गया है, हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कनाडाई कंपनी को भारत और इटली जैसे देशों में विनिर्मित इस्पात के उपयोग की अनुमति देकर आप एक मिसाल कायम कर रहे हैं जिससे हमारे देश में रोजगार प्रभावित होंगे। इन देशों का अमेरिकी बाजार में अनुचित कीमतों पर अमेरिका में स्टील उत्पादों के डंपिंग का इतिहास है। क्रिस वान होलेन और टैमी डकवर्थ की अगुवाई में सीनेटरों ने ट्रंप से पाइपलाइन परियोजना में अमेरिका में विनिर्मित उत्पादों और उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित कर रोजगार संरक्षित करने का अनुरोध किया।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य सांसद कोरी ए बूकर, थॉमस आर कार्पर, अल फ्रैंकेन, क्रिस्टोफर एस मर्फी डेबी स्टैबनाउ, जो डोनेली क्लेयर मैककेस्किल, राबर्ट मेनेनडेज तथा गैरी सी पीटर्स हैं।

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK]


[@ अश्विन इस मामले में हैं सबसे आगे, ये है टॉप-10 गेंदबाजों की सूची]