businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 100वीं शाखा शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ujjivan small finance bank launches 100th branch 266595नई दिल्ली। उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसिस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बैंकिंग परिचालन शुरू करने के आठ महीनों के अंदर ही देश भर में अपनी 100 शाखाएं खोलने में सफलता पाई है।

बैंक ने एक बयान में बुधवार को कहा कि उज्जीवन एसएफबी की शाखाएं फिलहाल 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं और आने वाले दिनों में इसका अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा। इन 100 शाखाओं में से दो अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) में हैं, जो पश्चिम बंगाल के मटियागाचा और कर्नाटक के कृष्णपुरा में खोली गई हैं।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समित घोष ने बताया, ‘‘उज्जीवन की रणनीति बैंकिंग सेवाओं से दूर रहनेवाली आबादी को बैंकिंग प्रणाली से जोडऩा है। आनेवाले समय में हम जनता की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेंगे।’’

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इटिरा डेविस ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य बैंकिंग को अधिक सहज और हमारे ग्राहकों के लिए सुलभ बनाना है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को आसान और निर्बाध बैंकिंग के साथ सशक्त बनाना है। इससे उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।’’


[@ जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]