businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा की यूसी वेब भारत,करेगी 2 अरब का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ucweb of alibaba to invest 2 billion rupee in india indonesia 159644बीजिंग। अलीबाबा मोबाइल कारोबार समूह की कंपनी यूसी वेब ने गुरूवार को भारत और इंडोनेशियाई बाजार में अगले दो सालों में 2 अरब रूपये निवेश करने की घोषणा की। इसके जरिए ऑनलाइन कंटेंट के विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान जारी कहा कि इन निधियों का मुख्य रूप से भारत में प्रयोक्ता द्वारा उत्पादित ऑनलाइन कंटेंट के विशाल बाजार की क्षमता के दोहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अलीबाबा मोबाइल बिजनेस समूह के अध्यक्ष (ओवरसीज कारोबार) जैक हुआंग ने एक बयान में कहा,भारत मोबाइल डिवाइस के माध्यम से साम्रगी के उपभोग के युग में पहुंच चुका है। यहां यूजर द्वारा निर्मित ऑनलाइन कंटेंट के विकास की गहरी क्षमता है। यह वैसा ही है जैसा चीन में हुआ था।

यूसी न्यूज हिंदी, इंडोनेशियाई और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ऑनलाइन कंटेंट और पारंपरिक मीडिया भागीदारों की ऑनलाइन कंटेंट, स्वप्रकाशक और प्रमुख लोगों की राय को मिलाकर ग्राहकों के लिए प्रदर्शित करती है। यूसी न्यूज ने हाल में ही अद्वितीय ऑनलाइन कंटेंट की पेशकश और ऑनलाइन कंटेंट वितरण प्लेटफार्म के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत के लिए विस्तृत मौद्रिक विस्तार योजनाओं की घोषणा की थी।

अलीबाबा मोबाइल व्यापार समूह के महाप्रबंधक (ओवरसीज कारोबार) केनी यी का कहना है,हमारा अनुमान है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता न सिर्फ उपभोग करेंगे, बल्कि प्रोज्यूमर्स बनकर भारी मात्रा में ऑनलाइन कंटेंट का सृजन भी करेंगे। पिछले साल की चौथी तिमाही में यूसी न्यूज की पेज व्यूज में 290 फीसदी की बढोतरी देखी गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बढोतरी हिन्दी भाषा में हुई है। (आईएएनएस)

[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]


[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]