businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जरूरी चीजों के घट रहे दाम, अक्टूबर की खुदरा महंगाई दर में आएगी बड़ी गिरावट: रिपोर्ट 

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 falling prices of essential commodities october retail inflation expected to see a significant decline report 766194नई दिल्ली । अक्टूबर की खुदरा महंगाई दर में 0.4 प्रतिशत से लेकर 0.6 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। इसकी वजह जरूरी चीजों की कीमतों में कमी आना है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में दी गई। 
रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा एसेंशियल कमोडिटीज इंडेक्स (बीओबी ईसीआई) लगातार घट रहा है और अक्टूबर में इसमें 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस महीने अब तक (6 नवंबर तक) यह 3.8 प्रतिशत गिर चुका है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री अदिति गुप्ता ने कहा, "खाद्य महंगाई दर में गिरावट का रुझान मुख्यतः सब्जियों, खासकर टमाटर, प्याज और आलू में लगातार जारी अपस्फीति के कारण है। मंडी में आवक में मजबूत वृद्धि से भी इसे सपोर्ट मिला है।"
उपज पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार,अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में टमाटर, प्याज और आलू की मंडी आवक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 14.3 प्रतिशत, 30.5 प्रतिशत और 23.1 प्रतिशत अधिक रही है।
गुप्ता ने कहा, "आने वाले महीनों में भी, जैसे-जैसे कटाई का मौसम शुरू होगा, इसी तरह का रुझान जारी रहने की उम्मीद है। इससे भारत के महंगाई आउटलुक में काफी हद तक गिरावट आने की संभावना है।"
रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल सब्जियों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है।
अक्टूबर में प्याज की कीमतों में 51.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। टमाटर की खुदरा कीमतों में भी अक्टूबर में 39.9 प्रतिशत की तेज गिरावट आई, जबकि सितंबर में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
पिछले सात महीनों में आलू की कीमतों में भी लगातार गिरावट देखी गई है। अक्टूबर में आलू की खुदरा कीमतों में 31.3 प्रतिशत की गिरावट आई। 
अन्य वस्तुओं के अलावा, प्रमुख दालों में भी अक्टूबर में अपस्फीति का रुझान जारी रहा है। दालों में तुअर की कीमत में सबसे अधिक 29.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो जनवरी 2018 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है।
--आईएएनएस 

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]