businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन का नए उपभोक्ताओं के लिए दो नए प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 two new plans for vodafone new subscribers 266968नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर के प्रीपेड नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स का ऐलान किया है। वोडाफोन से जुडऩे वाले उपभोक्ता 496 रुपये के पहले रीचार्ज पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग (आउटगोइंग एवं इनकमिंग) और रोजाना 1जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन नए उपभोक्ताओं के लिए एक और आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिसमें 177 रुपये का रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड (लोकल एवं एसटीडी) कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा।

वोडाफोन इण्डिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हैड आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘177 और 496 रुपये का पहला रीचार्ज उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक ऑफर साबित होंगे जो वोडाफोन सुपरनेट के साथ जुडऩा चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]


[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]