businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर ने भारत में ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter launches video website card in india 268856नई दिल्ली। ट्विटर ने भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए शुक्रवार को ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ लांच किया, जिसे विभिन्न प्रकार के ब्रांड के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग वीडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और गंतव्य यूआरएल को लक्ष्य के साथ जोडऩे की सुविधा शामिल है।

विज्ञापनदाता वीडियो व्यूज की सृजनात्मक इकाई का इस्तेमाल वेबसाइट क्लिक या जागरूकता उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रांड को वीडियो की शक्ति के माध्यम से यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।’’

भारत में ट्विटर के ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ के अमेजन इंडिया, गोइबिबो, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं।

(आईएएनएस)

[@ इन 7 टाइप के लडकों पर लडकियां होती हैं फिदा]


[@ पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना]


[@ बच्‍चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]