businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तुर्की की वार्षिक महंगाई दर 9 वर्षों के उच्च स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 turkey annual inflation rate hits 9 year high in oct 268816अंकारा। तुर्की की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर महीने में नौ वर्षों के उच्च स्तर तक चढक़र 11.9 फीसदी रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दर सितंबर में 11.2 फीसदी थी। परिवहन में तेज उछाल से अक्टूबर महीने में इसमें वृद्धि दर्ज हुई है।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर में परिवहन की महंगाई दर 16.79 फीसदी रही है। खाद्य एवं गैर अल्कोहल पदार्थों की मंहगाई दर 12.74 फीसदी और वस्तु एवं सामानों की महंगाई दर 12.63 फीसदी रही है।

कपड़ों और फुटवेयर की सर्वाधिक मासिक महंगाई दर 11.51 फीसदी रही है।

तेल की कीमतें बढऩे और तुर्की की मुद्रा लीरा के अवमूल्यन के बीच सेंट्रल बैंक ने बुधवार को 2017 के लिए वार्षिक महंगाई दर का अनुमान 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 9.8 फीसदी कर दिया था।
(आईएएनएस)

[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]


[@ 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए ​अमिताभ-रेखा]


[@ सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब]