ट्रक संचालक करेंगे देशव्यापी हडताल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2017 | 

कोलकाता। बीमा शुल्क और सरकारी शुल्क में अत्यधिक वृद्धि के विरोध में ट्रक
संचालकों ने रविवार को एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन देशव्यापी हडताल की
चेतावनी दी है।
ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ओनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य
सुभाष चंद्र बोस ने फोन पर हुई बातचीत में हडताल के आह्वान की
जानकारी दी। सुभाष ने कहा कि बीमा कंपनियों ने ट्रकों के थर्ड पार्टी
इंश्योरेंस की प्रीमियम दरों में 50 फीसदी की भारी वृद्धि की है, जबकि
केंद्र सरकार परमिट शुल्क सहित कई दरों में बढोतरी की है।
बोस फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।
उन्होंने कहा,इन दो शुल्कों में वृद्धि के चलते मालवाहक वाहनों का संचालन
वित्तीय रूप से लाभकारी नहीं रह गया है। संगठन ने सभी सरकारी विभागों और
मंत्रियों को हडताल से संबंधित चिट्ठी भेज दी है। हालांकि दूध और कुछ
आपातकालीन सामग्रियों की आपूर्ति सेवाओं को इस हडताल से दूर रखा गया है।
(आईएएनएस)
[@ ...जब फूट-फूटकर रोए थे योगी, वीडियो हुआ वायरल]
[@ सरकार हमारी है मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लो, वरना...]
[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]