businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा के सभी संयंत्रों में उत्पादन बहाल

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 toyota to resume production at all plants 34413टोक्यो। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स ने शुक्रवार को देश के अपने सभी एसेंबली संयंत्रो में उत्पादन फिर से बहाल कर दिया। देश में अप्रैल में भूकंप का एक खतरनाक झटका आने के बाद कंपनी ने देश के अधिकांश संयंत्रों का उत्पादन रोक दिया था।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप बाद उत्पादन रोके गए संयंत्रों में से पांच को दोबारा शुरू करना बाकी रह गया था। अब वह चालू है।

कंपनी के 30 में से 26 संयंत्र बंद कर दिए गए थे। कुमोमोटो और ओइटा प्रांत के पास स्थित आपूर्तिकर्ताओं से उपकरणों की आपूर्ति रुकने की वजह से संयंत्र बंद किए गए थे। इन दो प्रांतों में भूकंप का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा था।

जापानी समाचार पत्र निक्केई के मुताबिक संयंत्र बंद रहने से करीब 80 हजार वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ।

14 अप्रैल (6.5 तीव्रता) और 16 अप्रैल (7.3 तीव्रता) का भूकंप मार्च 2011 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे बड़ा भूकंप था। मार्च 2011 में आए भूकंप के कारण विनाशकारी सुनामी पैदा हुई थी।
(IANS)