टोरेटो लेकर आया टीओआर 302 टी- बजर ब्लूटुथ स्पीकर, काराओके माइक
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2017 | 

नई दिल्ली। इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल उत्पादों में अग्रणी टोरेटो ने सोमवार को टीओआर 302 टी- बजर ब्लूटुथ स्पीकर और काराओके माइक लॉन्च किया। टीओआर 302 टी- बजर 2499 रुपये की आकर्षक कीमत पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स में उपलब्ध है।
टोरेटो के इस नए वायरलैस प्रोडक्ट के साथ आपकी पार्टियां और अधिक रोचक और मजेदार हो जाएंगी, जो माइक्रोफोन, ब्लुटुथ स्पीकर और काराओके मशीन की तरह काम करता है। यह एक पोर्टेबल माइक्रोफान है जो पावरफुल ब्लुटुथ स्पीकर के भी सभी फायदे देता है। यह सिंग-अलॉन्ग फीचर के साथ आता है।
यह नया ऑल-इन-वन टीओआर 302 टी-बजर फ्लैशिंग डिस्को लाईट्स के साथ आपको स्टार परफोर्मेन्स जैसा अनुभव प्रदान करेगा। यह बड़ी आसानी से किसी भी कारोओके ऐप के साथ कनेक्ट हो जाता है और काराओके माईक के साथ काम करते हुए वॉइस या ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकता है। आप रिकॉर्डिंग को फिर से सुनने के लिए प्लेबैक भी कर सकते हैं।
टोरेटो को इस नए उत्पाद में मैमोरी कार्ड और यूएसबी के लिए सॉकेट है तथा इसमें 6-8 घण्टे का प्लेबैक टाईम है। इसका आउटपुट 5 वॉट है और यह सभी ब्लूटुथ इनेबल्ड डिवाइसेज के लिए कम्पेटिबल है।(आईएएनएस)
[@ अनोखा गांव, जहां हर घर में है हवाई जहाज]
[@ आरबीआई ने किया 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान, जानें-क्यों है खास]
[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]