businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में टमाटर की कीमत 70-80 रुपये प्रति किलो हुई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tomato prices skyrocket to rs 70 80 per kg in delhi 231884नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)में गुरुवार को टमाटर की कीमत बढक़र 70 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। ऐसा उत्तर प्रदेश व हरियाणा में बारिश की वजह से टमाटर की फसल नष्ट होने व आपूर्ति में भारी कमी की वजह से हुआ है।

टमाटर के दाम के अगले एक महीने तक इसी स्तर पर बने रहने या ऊपर जाने की भी उम्मीद है, जब तक कि दक्षिण के राज्यों से नई आपूर्ति नहीं शुरू हो जाए।

टमाटर का थोक बिक्री मूल्य गुरुवार को कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) गाजीपुर मंडी में 30 से 40 रुपये प्रति किलो रहा।

गाजीपुर एपीएमसी बाजार के सचिव उदय वीर सिंह ने आईएएनएस से कहा, ‘‘टमाटर जून के पहले सप्ताह में एपीएमसी बाजार में सिर्फ 8-10 रुपये प्रति किलो बेचे गए, जो बीते सप्ताह बढक़र 14-18 रुपये हो गया। लेकिन हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आपूर्ति में कमी के कारण दाम हफ्ते भर में 30-40 रुपये हो गया।’’ (आईएएनएस)

[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]