businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाइटन का मुनाफा 106 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 titans profits rise 106 percent 243342मुंबई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी लि. के मुनाफे में 106 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है जो 266.91 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 129.29 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3,944.49 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले समान अवधि में 2,150.59 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके आभूषण खंड की आय में समीक्षाधीन तिमाही में 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 3,307.71 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 2,150.59 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के घड़ी कारोबार 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 509.92 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 499.73 करोड़ रुपये थी। कंपनी का चश्मा कारोबार जून तिमाही के दौरान सपाट रहा और कुल 110.67 करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक भास्कर भट्ट ने बताया, ‘‘हमारे आभूषण कारोबार ने पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें अक्षय तृतीया बिक्री की बड़ी भूमिका है। साथ ही जीएसटी लागू होने से पहले उच्च दरों के अनुमान के आधार पर जून में सोना बदलने का कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसे भारी सफलता मिली है।’’

(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]


[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]