businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tiger global leads $25 mn fund raise by india battery smart 518952नई दिल्ली । ईवी बैटरी स्वपिंग सेवा प्रदाता बैटरी स्मार्ट ने सोमवार को बताया कि उसने सीरीज ए राउंड में ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। स्टार्टअप बैटरी स्मार्ट ने बताया कि मुख्य निवेश टाइगर ग्लोबल ने किया और ब्लूम वेंचर्स तथा ओरियस वेंचर्स ने भी फंडिंग की है।

बैटरी स्मार्ट का कहना है कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए क्षेत्र में विस्तार, टीम विस्तार और बैटरी असाइनमेंट टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अब तक 25 लाख से अधिक बैटरी स्वैप कर चुकी है।

गत नवंबर में प्री सीरीज ए राउंड में कंपनी ने 70 लाख डॉलर की पूंजी जुटाई थी। उस वक्त मुख्य निवेश ब्लूम वेंचर्स और ओरिएस वेंचर्स ने किया था।

जून 2020 में स्थापित बैटरी स्मार्ट के दस शहरों में 200 स्वैप स्टेशन हैं। इसकी स्थापना आईआईटी कानपुर के स्नातकों पुलकित खुराना और सिद्धार्थ शुक्ला ने की है।

--आईएएनएस

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]