businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टैक्समैन ने वन सोल्यूशन में लांच किए नए फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 taxmann launches new features in one solution 251031नई दिल्ली। अधिकृत वस्तु एवं सेवा कर सुविधा प्रदाता टैक्समैन ने अपने जीएसटी कॉम्पलायन्स सॉफ्टवेयर वन सोल्यूशन में नए फीचर लांच किए हैं। जीएसटीआर 3 बी जनरेशन के अलावा, यह जीएसटीएन पर नए इनवॉयस की अपलोडिंग तथा जीएसपी सर्विस को आसान बनाएगा। इसमें डेटा इम्पोर्ट मैकेनिज्म और इनवॉयसिंग मोड्यूल के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

टैक्समैन के सीनियर कन्सलटेन्ट भावेश चन्द्रन ने कहा, ‘‘जीएसटीआर 3 बी सुविधा के जरिए करदाता अपना पहला जीएसटी रिटर्न जीएसटीआर 3बी को बड़ी सरलता से फाइल कर सकेंगे और इनवॉयस अपलोडिंग फीचर के जरिए इन्हें जीएसटीएन सर्वर पर अपलोड भी कर सकेंगे। इन सेवाओं के द्वारा नॉन जीएसपी सॉफ्टवेयर प्रदाता जीएसटीएन के संदर्भ में हमारी जीएसपी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।’’

सॉफ्टवेयर के फीचर्स पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वन सोल्यूशन फीचर्स एक ऐसी रेंज प्रस्तुत करता है जो एक्सेस कन्ट्रोल, लोकेशन-वार डेटा एन्ट्री के लिए लोकेशन मैनेजमेन्ट, सशक्त डेटा इम्पोर्ट प्रणाली, सरल इनवॉयसिंग मोड्यूल, रीकन्साइलेशन मोड्यूल, सेल्स रजिस्टर, परचेज रजिस्टर, जीएसटी रिटर्न मोड्यूल आदि को सुनिश्चित करने के लिए उपयोगकर्ता प्रबन्धन के मोड्यूल स्तर को कवर करते हैं। एक ही सॉफ्टवेयर में मौजूद ये सभी फीचर वन सोल्यूशन को अपने आप में खास बनाते हैं।’’

टैक्समैन ने आईटीआर, टीडीएस और ऑडिट रिपोर्ट के लिए भी वैधानिक अनुपालन सॉफ्टवेयर पेश किया है जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कोरपोरेट और कर पेशेवरों द्वारा किया जाता है। वैधानिक अनुपालन में छह दशक से ज्यादा के अनुभव के साथ टैक्समैन सशक्त जीएसटी कॉम्पलायन्स सॉफ्टवेयर लेकर आया है। साथ ही एक अनुमोदित जीएसपी होने के नाते यह जीएसटीएन सर्वर को डेटा का सुगम संचारण सुनिश्चित करता है और वन-स्टॉप एएसपी-जीएसपी समाधान उपलब्ध कराता है। (आईएएनएस)

[@ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं तो, जानिएं कौनसा ग्रह कर रहा है गडबड!]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ हॉलीवुड एक्टर ने खोली बॉलीवुड लव बर्ड की पोल!]