businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील को 1,018 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel posts rs 1018 cr profit in q2 267650मुंबई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील ने 1,018 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल कारोबार 32,464 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 27,120 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका उत्पादन 62.4 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 59.4 लाख टन था। 30 सितम्बर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 64.5 लाख टन स्टील की आपूर्ति की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 56.1 लाख टन थी।

भारतीय परिचालन के संदर्भ में समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, ‘‘टाटा स्टील ने इस तिमाही मजबूत बिक्री दर्ज की है, जबकि निर्माण गतिविधियों में मंदी, ग्रामीण मांग में कमी और खराब उपभोक्ता भावना के कारण स्टील की मांग में कमी देखी जा रही है।’’
(आईएएनएस)

[@ B.Spl: एक दो नहीं इन सात अभिनेत्रियों के साथ था अक्षय कुमार का अफेयर]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ इन 10 "स्टेच्यू" को देख आप भी कह उठेंगे, वाह! ]