businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पॉवर का मुनाफा 44 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power q2 consolidated net profit down 44 percent 268820मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पॉवर के मुनाफे में 43.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो 268.50 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टाटा पॉवर ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 268.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 476.30 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय में 5.48 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 7,790.40 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 7,385.06 करोड़ रुपये थी।

टाटा पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा नवीकरण ऊर्जा का कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मजबूत नतीजे दिए हैं। समीक्षाधीन तिमाही में इसका 386 करोड़ रुपये का मुनाफा स्थिर प्रदर्शन दिखाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कुल उत्पादन क्षमता 10,501 मेगावॉट की है और हमारे कुल 26 लाख ग्राहक हैं। हम भारत के सबसे बड़े एकीकृत बिजली उत्पादक बने हुए हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ हॉलीवुड के लिए भारत बडा बाजार, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई]


[@ ये अचरज भरी बातें जान रह जाएंगे हैरान]