businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sugar production in the country decreased by 20 percent over last year 438129नई दिल्ली़। चालू गन्ना पेराई सत्र 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 15 अप्रैल तक 247.80 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जो पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 20 फीसदी कम है। चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में चीनी का उत्पादन इस साल 15 अप्रैल तक 247.80 लाख टन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान के उत्पादन 311.75 लाख टन से 63.95 लाख टन कम है। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले चीनी के उत्पादन में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में हालांकि पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 15 अप्रैल तक 105.55 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि तक 108.25 लाख टन हुआ था।

देश के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन महज 60.12 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल 106.71 लाख टन हो चुका था। महाराष्ट्र में पिछले साल से 46.6 लाख टन कम चीनी का उत्पादन हुआ है। इसी प्रकार, कर्नाटक में भी पिछले साल जहां 43.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था वहां इस साल अब तक 33.82 लाख टन हुआ है। तमिलनाडु में पिछले साल के 6.85 लाख टन के मुकाबले इस साल चीनी का उत्पादन 4.95 लाख टन हुआ है। गुजरात में अब तक चीनी का उत्पादन 8.80 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल 11.19 लाख टन हुआ था।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा को मिलाकर कुल उत्पादन 15 अप्रैल तक 31.86 लाख टन हुआ है। (आईएएनएस)

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]