businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ खुलेगा 22 दिसंबर से

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 shyam dhani industries ipo to open on december 22 776291-कुल इश्यू आकार – ₹10 प्रति इक्विटी शेयर के अनुसार अधिकतम 54,98,000 इक्विटी शेयर

-आईपीओ आकार – ₹38.49 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर)

-प्राइस बैंड – ₹65 से ₹70 प्रति शेयर

-लॉट साइज – 2,000 इक्विटी शेयर

जयपुर।
श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (कंपनी ‘श्याम’) मुख्य रूप से अपने ब्रांड ‘SHYAM’ के तहत विभिन्न प्रकार के मसालों के निर्माण और प्रसंस्करण के कार्य में संलग्न है। कंपनी अपना इनिशिअल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ ) सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को खोलने का प्रस्ताव रखती है और ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। शेयर NSE इमर्ज प्लेटफ़ॉर्म पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

इश्यू साइज 54,98,000 इक्विटी शेयरों का है, जिनका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है, और मूल्य बैंड ₹65 – ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है।

इक्विटी शेयर आवंटन - 

•    एंकर पोर्शन – अधिकतम 15,60,000 इक्विटी शेयर

•    क्वालिफ़ाइड इंस्टिट्यूशनल बायर – अधिकतम 10,44,000 इक्विटी शेयर

•    नॉन–इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स – कम से कम 7,86,000 इक्विटी शेयर

•    रीटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स –- कम से कम 18,28,000 इक्विटी शेयर

•    मार्केट मेकर – अधिकतम 2,80,000 इक्विटी शेयर

यह आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग बढ़ती कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने, कुछ बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान/पूर्व-भुगतान, ब्रांड निर्माण और मार्केटिंग खर्च, मौजूदा विनिर्माण इकाई में नई अतिरिक्त मशीनरी लगाने हेतु पूंजीगत व्यय, मौजूदा विनिर्माण इकाई में सोलर रूफटॉप प्लांट की खरीद और स्थापना, तथा सामान्य कॉरपोरेट प्रयोजनों के लिए किया जाएगा।

आईपीओ का एंकर पोर्शन 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को खुलेगा, जबकि इश्यू 22 दिसंबर 2025, सोमवार को खुलेगा और 24 दिसंबर 2025, बुधवार को बंद होगा।
                                                                                    
श्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि रजिस्ट्रार टू द इश्यू की भूमिका बिगशेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है।

 रामावतार अग्रवाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्‍याम धनी इंडस्‍ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा: “हमारा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च होना, श्‍याम धनी इंडस्‍ट्रीज़ लिमिटेड की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। वर्षों में, हमारी कंपनी एक विविधीकृत खाद्य प्रसंस्करण संगठन के रूप में विकसित हुई है—हम अपने प्रमुख ब्रांड ‘SHYAM’ के तहत विभिन्न प्रकार के मसाले प्रस्तुत करते हैं, साथ ही किराना, जड़ी-बूटियों और सीज़निंग के विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारत के बदलते स्वादों के अनुरूप काम करते हैं।

यह आईपीओ  हमारे लिए रणनीतिक पूंजी जुटाने का अवसर है, जो हमारी क्षमताओं को और सुदृढ़ करेगा तथा विस्तार के अगले चरण को गति देगा। प्राप्त पूंजी का उपयोग कार्यशील पूंजी बढ़ाने, ब्रांड दृश्यता मजबूत करने, मौजूदा विनिर्माण इकाई में मशीनरी उन्नयन और सोलर रूफटॉप सिस्टम में निवेश हेतु किया जाएगा। ये पहल संचालन क्षमता बढ़ाएंगी, उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेंगी और भारत एवं अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में हमारे विस्तार के दौरान स्थायी मूल्य सृजन का आधार बनेंगी।”



अशोक होलानी, डायरेक्टर, होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा: “श्‍याम धनी इंडस्‍ट्रीज़ लिमिटेड का यह आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब कंपनी ने भारत के तेज़ी से उभरते खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में मज़बूत उपस्थिति दर्ज की है। विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो और बढ़ती किराना, जड़ी-बूटी एवं सीज़निंग रेंज के साथ, कंपनी बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं और भरोसेमंद घरेलू ब्रांडों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने में सक्षम है।
यह आईपीओ  कंपनी को वह पूंजी प्रदान करेगा जो परिचालन संरचना को मजबूत करने और सतत विस्तार के अगले चरण को बढ़ावा देने में आवश्यक है। कार्यशील पूंजी, ब्रांड निर्माण, विनिर्माण उन्नयन और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश—कंपनी के स्केल, दक्षता और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर स्पष्ट फोकस को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि यह पब्लिक ऑफरिंग कंपनी की बाज़ार स्थिति को और मजबूत करेगी और भारत सहित उभरते वैश्विक बाज़ारों में इसके विकास लक्ष्यों को प्रोत्साहित करेगी।”

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]