businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सब्सिडी वाला रसोई सिलिंडर 1.50 रुपये, जेट ईंधन 6 फीसदी महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 subsidised lpg hiked by rs 150 per cylinder jet fuel by 6 percent 260619नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम प्रति सिलिंडर 1.50 रुपये और जेट ईंधन के दाम छह प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। नई दरें रविवार से लागू हो गईं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के अनुसार, सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर नई दिल्ली में अब 488.68 रुपये के मिलेंगे। पहले ये दिल्ली में 487.18 रुपये में मिलते थे।

तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) प्रत्येक महीने के पहले दिन एलपीजी और जेट ईंधन की दरें संशोधित करती हैं।

सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने कीमतों में वृद्धि के निर्णय के तहत एक सितंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की दर सात रुपये तक बढ़ा दी गई थी।

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत को भी 1.50 रुपये बढ़ाकर 599 रुपये तक कर दिया गया है।

दिल्ली में रविवार को एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) या जेट ईंधन की कीमत भी 6.04 प्रतिशत बढक़र 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। पहले यह 50,202 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

स्थानीय करों के आधार पर जेट ईंधन की कीमतें हवाईअड्डों के हिसाब से बदलती हैं।(आईएएनएस)

[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]


[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]


[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]