शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.91 अंकों की गिरावट के साथ 37,068.93 पर और निफ्टी 97.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,381.80 पर खुला और 382.91 अंकों या 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 37,068.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,381.80 के ऊपरी और 36,987.35 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (5.31 फीसदी), वेदांत (2.72 फीसदी), एनटीपीसी (2.63 फीसदी), ओएनजीसी (1.86 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (3.61 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.60 फीसदी), एचडीएफसी (2.69 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.53 फीसदी) और कोटक बैंक (2.24 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.45 अंकों की गिरावट के साथ 13,333.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 77.96 अंकों की गिरावट के साथ 12,430.50 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,996.05 पर खुला और 97.80 अंकों या 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,021.10 के ऊपरी और 10,922.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.50 फीसदी), धातु (1.27 फीसदी), रियल्टी (0.45 फीसदी), तेल और गैस (0.36 फीसदी) और बिजली (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - बैंकिंग (1.92 फीसदी), वित्त (1.69 फीसदी), ऊर्जा (0.83 फीसदी), वाहन (0.61 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.47 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 898 शेयरों में तेजी और 1,583 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]
[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]