businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टरलाइट टेक्नॉलाजीज नेटवर्क पेशेवर तैयार करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sterlite technologies to create smart network professionals in india 67076पुणे। स्टरलाइट टोक्नॉलाजीज ने सोमवार को भारत में स्टरलाइट टेक अकादमी की शुरुआत की, ताकि यहां डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी और 4जी नेटवर्क को संभालने के लिए नेटवर्क पेशेवर तैयार किए जा सके।

स्टरलाइट टेक्नॉलाजीज वैश्विक स्तर पर डेटा नेटवर्क का डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन करती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हम स्टरलाइट टेक अकादमी की शुरुआत कर खुशी का अनुभव कर रहे हैं। अब उद्योग को ब्राडबैंड अवसंचरना और फाइबर संबंधी परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित पेशेवरों की कमी नहीं होगी।’’

भारत में महज 20 फीसदी से भी कम मोबाइल टॉवर साइटें मजबूत फाइबर नेटवर्क से जुड़ी हैं, जबकि विकसित देशों में यह आंकड़ा 70-80 फीसदी का है।

यह अकादमी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण देगी।

इस बारे में कंपनी ने कहा, ‘‘इससे देश में लोगों को असली ब्रॉडबैंड का अनुभव लेने में मदद मिलेगी और नागरिकों के जीवन में हाईस्पीड नेटवर्क के मध्यम से बदलाव आएगा।’’