businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाई ओपन माइक पिच पर स्टार्टअप्स को मिला अपनी बात कहने का अवसर

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 startups get their investors on tie open mic pitch 514074जयपुर । आज उभरते हुए स्टार्टअप की सबसे ज्यादा जरूरत है सही लोगों से जुड़ना, मेंटर, निवेशक, ग्राहक और यहां तक कि एक ही इकोसिस्टम में काम करने वाले साथी स्टार्टअप। टाई राजस्थान, जो की स्टार्टअप्स के लिए कार्यरत एक प्रमुख नॉन-प्रॉफिट संगठन है, राजस्थान राज्य सरकार के आईस्टार्ट के साथ राज्य भर के स्टार्टअप  के लिए ’ओपन माइक पिच’ की ऐसी श्रृंखला लेकर आया है जो बडिंग एन्त्रेप्रेंयूर्स को नॉन जजमेंटल तरीके से अपने काम का प्रदर्शन करने, और उन्हें सही लोगों से नेटवर्किंग में मदद करने और टाई मेंटर्स और इन्वेस्टर्स से प्रतिक्रिया प्राप्त करने का नया मंच है।

सेशन के दौरान जयपुर, उदयपुर और बीकानेर से आये 15 स्टार्टअप ने टेक्नो हब में अपने आइडियाज रखे, जो स्टार्टअप्स के लिये सही लोगों के सामने सही प्रकार का एक्सपोजर प्राप्त करने का एक वास्तविक अवसर था।

डॉ. रवि मोदानी, अध्यक्ष, टाई राजस्थान ने सत्र में कहा कि स्टार्टअप्स की मदद करना टाई का मैंडेट है और राजस्थान राज्य सरकार के साथ हमारे प्रयासों को सिर्नजाइस् करने के लिए ओपन माइक पिच इस दिशा में हमारी एक नई पहल है। टाई देश भर के निवेशकों के साथ राजस्थान स्थित स्टार्टअप को जोड़ने के लिए सितंबर में स्मैश अप नामक अपनी प्रमुख पहल का छठा संस्करण भी लेकर आ रहा है।

आयुक्त- आईटी विभाग, राजस्थान सरकार, संदेश नायक ने इस अवसर पर स्टार्टअप को आईस्टार्ट कार्यक्रम के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिये सुनिश्चित किया और उन्हें बाहरी निवेशकों की तलाश के साथ-साथ स्टार्टअप्स के लिए सरकारी ई-प्रोक्योरमेंट प्लेस व ’ईबाजार राजस्थान’ को एक आय के स्त्रोत के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]