businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइस जेट की दिल्ली-सूरत फ्लाइट शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet launches delhi surat daily flight 189762सूरत। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, स्पाइस जेट ने रविवार को दिल्ली-सूरत-दिल्ली सीधी उडान सेवा शुरू की। इस सेवा की शुरूआत के लिए सूरत हवाईअड्डे पर विधिवत समारोह आयोजित किया गया। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि नई उ़डान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी दिए जा रहे जोर को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

बयान में कहा गया है,नई उडान ग्रीष्मकालीन समयसारणी का हिस्सा है और घरेलू सेक्टर में यह संपर्क को बढाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इस उडान का उद्घाटन किया। सिन्हा के साथ इस मौके पर स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह, आरै अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने बोइंग 737-800 विमान में सवार होकर दिल्ली से सूरत तक यात्रा की।

सिंह ने बयान में कहा, स्पाइसजेट सूरत को अपने नेटवर्क में जोडकर गौरवान्वित है। हमारी दैनिक दो उडानों से कॉरपोरेट और अन्य यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बयान में कहा गया है कि नई उडान जब सूरत हवाईअड्डे पर उतरी तो पानी की बौछारों से उसका पारंपरिक स्वागत किया गया। (आईएएनएस)

[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]


[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]