businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट की कोलकाता-ढाका सेवा 23 मार्च से

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet kolkata dhaka service from march 23 177963नई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी, स्पाइसजेट ने रविवार को घोषणा की कि 23 मार्च से वह कोलकाता-ढाका-कोलकाता सीधी सेवा शुरू करेगी।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका को जोडऩे के साथ विमानन कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में सात स्थान शामिल हो जाएंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘नए मार्ग के शुभारंभ के जश्र के लिए विमानन कंपनी ने कोलकाता-ढाका के लिए 3,549 रुपये (सबकुछ शामिल) और ढाका-कोलकाता के लिए 4,325 (सबकुछ शामिल) बीडीटी के प्रमोशनल किराये की घोषणा भी की है।’’

बैंकाक के बाद ढाका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्थान है, जहां स्पाइसजेट कोलकाता से एक सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी।

कंपनी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘कोलकाता-ढाका मार्ग पर नई दैनिक उड़ान से भारत से बांग्लादेश को जोडऩे में मदद मिलेगी। चिकित्सा और व्यापार के उद्देश्यों से आने वाले यात्री इस नई उड़ान से लाभान्वित होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बोइंग के साथ हमारा बड़ा सौदा पूरा होने के बाद अब स्पाइसजेट के लिए यह समय नए बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने का है।’’

स्पाइसजेट ने कहा कि नई उड़ान बैंकाक, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, गुवाहाटी, बागडोगरा, आईजोल और सिलचर जैसे शहरों के लिए कोलकाता से ढाका होते हुए सुविधाजनक संपर्क मुहैया कराएगी।
(आईएएनएस)

[@ गजब ! ऎसे सोना भी हो सकता हैं फ़ायदेमंद]


[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]