businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी ने 4 लाख रुपये का 'अल्फा-9टू' कैमरा लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 sony launches alpha 9 ii camera in india for rs 399990 417145नई दिल्ली। सोनी इंडिया प्रा.लि. ने गुरुवार को फुल फ्रेम इंटरचेंजेबल लेंस (पूरे फ्रेम के साथ आपस में बदल सकने वाला) कैमरा 'अल्फा-9टू' को भारत में 3,99,990 रुपये में लॉन्च करने की घोषणा की। 'अल्फा-9टू' गुरुवार से पूरे देश के सभी प्रमुख रिटेल काउंटरों सहित सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया 'अल्फा-9टू' मूल अल्फा-9 की प्रभावशाली विरासत पर आधारित है, जिसमें ग्राउंड ब्रेकिंग स्पीड शानदार रहेगी। इसके साथ ही इसमें ऑटो फोकस और ऑटो एक्सपोजर ट्रैकिंग मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस कैमरा में प्रति सेकंड 20 फ्रेम के साथ लगातार फोटो खींची जा सकती है।

यह कैमरा मैकेनिकल शटर के साथ 10 एफपीएस तक निरंतर शूटिंग करने में सक्षम है।

नए अल्फा-9टू में एडवांस फोकस सिस्टम है। इसमें 693 फोकल-प्लेन फेज-डिटेक्शन एएफ प्वाइंट शामिल हैं, जो लगभग 93 फीसदी तस्वीर के क्षेत्र को कवर करता है। इसके साथ ही इसमें 425 कॉन्ट्रास्ट एएफ प्वाइंट भी शामिल है।

नए कैमरे को मैकेनिकल शटर के साथ 10 एफपीएस तक शूट करने के लिए बनाया गया है, जो अल्फा-9 की गति से लगभग दोगुना अधिक है। (आईएएनएस)

[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]