businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी इंडिया की तरफ से 299,990 रुपये में पेश नया स्मार्ट टीवी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony india unveils new smart tv at rs 299990 481920नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने शुक्रवार को नई ब्राविया एक्सआर ए80जे ओएलईडी सीरीज के तहत एक नए स्मार्ट टीवी का अनावरण किया है, जिसकी कीमत 299,990 रखी गई है। यह टीवी कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है। नई ब्राविया एक्सआर ए 80जे ओएलईडी सीरीज फिलहाल 164 सेमी (65 इंच) में उपलब्ध है और इसके अलावा दो अतिरिक्त स्क्रीन साइज 195 सेमी (77-इंच) और 139 सेमी (55-इंच) जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे।

यह नया टीवी देश में मौजूद सोनी के सभी सेंटरों, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टलों पर उपलब्ध है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "यह नई ओएलईडी सीरीज कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है, जो पूरी तरह से एक नई प्रोसेसिंग मेथड का इस्तेमाल करती है। ये पारंपरिक एआई से परे है। इसे मानव मतिष्क की तरह सोचे जाने के लिए डिजाइन किया गया है।"

बयान में आगे कहा गया, "इसके अलावा, यह अपने तरह का बेहतरीन, अल्ट्रा-रिएलिस्टिक पिक्च र क्वॉलिटी, शानदार कॉन्ट्रास्ट से लैस है। नया काग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर अधिक बेहतर साउंड और पिक्च र क्वॉलिटी भी प्रदान करता है।"

यह ए 80 जे हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर), ब्राइटनेस, कलर्स के साथ 4के क्लैरिटी को भी जोड़ता है। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस की भी सुविधा है, ताकि कोई भी घर पर थिएटर के रोमांच का आनंद ले सके।

एक्सआर मोशन क्लैरिटी तकनीक ब्लर ईमेज को ठीक कर तस्वीरों पर अपना बेहतर नियंत्रण स्थापित करती है। एक्सआर साउंड पोजिशन तकनीक के तहत आने वाला एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस यह सुनिश्चित करता है कि आवाज सीधे स्क्रीन के बीच से टीवी के पीछे लगे शक्तिशाली एक्ट्यूएटर से आए। तस्वीर के साथ आवाज का तालमेल बिठाने के लिए इनमें कंपन होता है।  (आईएएनएस)

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]