सोनी इंडिया ने लांच किया ‘सोनी इमेजिंग प्रो सपोर्ट’
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | 

नई दिल्ली। देश में फोटोग्राफी की संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए, सोनी इंडिया ने बुधवार को पेशेवर फोटोग्राफर्स के लिए सोनी इमेजिंग प्रो सपोर्ट (एसआईपीएस) लांच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘एसआईपीएस’ सेवा के जरिये सोनी पेशेवर फोटोग्राफर्स को अद्वितीय समर्थन प्रदान करेगी। 4 एक्सक्लूसिव सोनी इमेजिंग प्रो सपोर्ट (एसआईपीएस) सर्विस सेंटर और एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर के साथ सदस्य सोनी के डिजिटल इमेजिंग उत्पादों का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और प्राथमिक रिपेयर सर्विस जैसे लाभ हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये सोनी कस्टमर कॉल केयर तक पहुंचने समेत कई अन्य सुविधाएं हासिल कर सकते हैं।’’
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनीचीरो हीबी ने कहा, ‘‘सोनी इमेजिंग प्रो सपोर्ट (एसआईपीएस) को पेश करने के साथ, हम पेशेवर फोटोग्राफर्स के साथ नजदीकी से काम करेंगे और उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव तथा गतिशील समर्थन प्रदान करेंगे। एंड-टू-एंड कस्टमर सपोर्ट सर्विस प्रदान करने के उद्देश्य के साथ, हम भविष्य में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।’’
इस सेवा के तहत सोनी अपने पंजीकृत सदस्यों को नए प्रोडक्ट लॉन्च, सेमिनार और कार्यक्रम में आमंत्रित करने के अलावा, मुफ्त लेंस-बॉडी सफाई सर्विस, लेबर पार्ट शुल्क में 25 प्रतिशत छूट, सर्विस रिसेप्शन पर सदस्यता कार्ड दिखाने पर प्राथमिक रिपेयर सर्विस जैसी सेवाएं मुहैया कराएगी।
(आईएएनएस)
[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है?
]
[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]
[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]