businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील करेगा 600 कर्मचारियों की छटनी, नहीं उबर पा रही है घाटे से

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal will retrench 600 workers soon 176529नई दिल्ली। भारतीय बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील लगातार घाटे से उबर नहीं पा रही है। कंपनी बहुत जल्द ही 600 कर्मचारियों की छटनी करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं कंपनी के फाउंडर्स की भी सैलरी कम की जाएगी, क्योंकि इसे लगातार फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से कड़ी चुनौती मिल रही है।


स्नैपडील के सीईओ ने कहा है कि कंपनी ने पहले कुछ गलतियां की हैं इसलिए यह कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है।

उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को किए गए मेल में कहा, इस प्रक्रिया में हमें बड़े दुख के साथ अपने कुछ सहकर्मियों को अलविदा कहते हैं. इन्हें गुडबाय कहना काफी दर्द भरा है
स्नैपडील के मुताबिक पिछले साल एक हजार लोगों की बहाली की गई थी।

[@ तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]


[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]


[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]