स्नैपडील को दिवाली सेल से अच्छा मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2017 | 

नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियां कई आर्कषक ऑफर लेकर आती हैं, जिससे उनकी बिक्री में कई गुना इजाफा होता है। लेकिन इसके साथ ही मार्केटिंग पर किए गए खर्च और सेल के कारण कंपनी को उतना ही बड़ा नुकसान भी होता है। ऐसे में स्नैपडील ने इस दिवाली पर न सिर्फ बिक्री में वृद्धि दर्ज की है, बल्कि मुनाफा भी कमाया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। स्नैपडील ने बताया कि इस दिवाली पर उसके मुनाफे में पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है।
स्नैपडील ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब ऑनलाइन मार्केट प्लेस में प्रतिस्पर्धा तीव्र है और कंपनियां अधिकतम छूट देकर ग्राहकों को जोडऩे में जुटी है, स्नैपडील ने एक बढिय़ा रणनीति के साथ चुनिंदा श्रेणियों पर ज्यादा जोर देकर तथा अपने संचालन दक्षता को उन्नत बनाकर यह कामयाबी हासिल करने में सफलता पाई है।’’
(आईएएनएस)
[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]
[@ क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें ]
[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]