businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 share market  eyes are on quarter financial year results 264163मुंबई। अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।

शेयर बाजार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के कारण गुरुवार को बंद रहेंगे और इसके बाद दिवाली बालि प्रतिपदा के कारण शुक्रवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे। हालांकि मूहूर्त ट्रेडिंग के लिए गुरुवार को शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक शेयर बाजार खुले रहेंगे। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी क्योंकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी नतीजों में कंपनी ने 8,109 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

अन्य प्रमुख कंपनियों में एसीसी अपने नतीजे मंगलवार को जारी करेगी। एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और विप्रो के जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे भी इसी दिन जारी किए जाएंगे। अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी जुलाई से सितंबर तिमाही के आंकड़े बुधवार को जारी करेगी। व्यापक आर्थिक मोर्चे पर सरकार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई के आंकड़े सोमवार को जारी करेगी।

साल-दर-साल आधार पर डब्ल्यूपीआई अगस्त में बढक़र 3.24 फीसदी पर रही थी, जबकि पिछले महीने भी इसमें 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वैश्विक आर्थिक आंकड़ों में अमेरिका का सितंबर का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। अगस्त में अमेरिका का औद्योगिक उत्पादन बढक़र 2.4 फीसदी पर था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था की हालत पर अपना बीज बुक बुधवार को जारी करेगी, जिसमें आर्थिक गतिविधियों का लेखाजोखा तथा सारांश होगा।

चीन के औद्योगिक उत्पादन के सितंबर के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे। इसी दिन चीन अपनी सकल घरेलू उत्पाद की तीसरी तिमाही के आंकड़े भी जारी करेगा। साल-दर-साल आधार पर चीन की अर्थव्यवस्था में साल 2017 की दूसरी तिमाही में 6.9 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई थी।

[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]