businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर में विमान यात्रियों की संख्या में 23 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 september air passenger traffic up 23 percent dgca 107799नई दिल्ली । इस साल सितंबर महीने में घरेलू विमान यात्रियों का आंकड़ा 23.46 प्रतिशत बढक़र 82.30 लाख तक पहुंच गया। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

घरेलू यात्रियों का आंकड़ा पिछले साल सिंतबर में 66.66 लाख था।

अगस्त महीने में यात्रियों की संख्या 23.98 फीसदी वृद्धि के साथ 83.81 लाख थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 67.60 लाख था।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से सितंबर महीने के बीच यात्रियों की संख्या में 23.17 फीसदी की वृद्धि हुई है।

डीजीसीए ने पिछले महीने के सांख्यिकी विश्लेषण में कहा, ‘‘जनवरी-सितंबर के बीच घरेलू विमान सेवा प्रदाताओं ने 726.98 लाख यात्रियों को ढोया, जो पिछले साल की समान अवधि में 590.21 लाख था। इस प्रकार इसमें कुल 23.17 फीसदी की वृद्धि हुई है।’’
(आईएएनएस)