businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 380 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 380 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में शक्रवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 380.36 अंकों की तेजी के साथ 27,887.90 पर और निफ्टी 111.45 अंकों की तेजी के साथ 8,395.45 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.74 अंकों की तेजी के साथ 27,521.28 पर खुला और 380.36 अंकों या 1.38 फीसदी तेजी के साथ 27,887.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,937.47 के ऊपरी और 27,519.26 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (4.30 फीसदी),आईसीआईसीआई बैंक (2.81 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.70 फीसदी), भेल (2.65 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एमएंडएम (0.92 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.31 फीसदी), रिलायंस (0.28 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.27 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.02 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.70 अंकों की तेजी के साथ 8,288.70 पर खुला और 111.45 अंकों या 1.35 फीसदी तेजी के साथ 8,395.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,410.60 के ऊपरी और 8,288.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 90.03 अंकों की तेजी के साथ 10,530.20 पर और स्मॉलकैप 82.93 अंकों की तेजी के साथ 11,308.15 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.67 फीसदी), बैंकिंग (1.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.20 फीसदी), बिजली (1.17 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।