businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज का असर:सेंसेक्स 177 अंक चढकर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 177 pointsमुंबई। दिनभर के उतार चढाव के बाद दोनों घरेलू बाजार हरे निशान पर जाकर बंद हुए। सेंसेक्स जहां 177अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 28,885 अंक के स्तर बंद हुआ। निफ्टी 63अंक की मजबूती के साथ 8700अंक के स्तर के उपर यानी 8778 अंक पर बंद हुआ।

मूडीज द्वारा भारत का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव करने का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। गुरूवार को दोनों घरेलू शेयर बाजार बढत के साथ खुला। मूडीज ने रेटिंग बीएए3 पर बरकार रखा है जिससे शुरूआती कारोबार में सेंसेक्क्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गयी। वहीं निफ्टी भी 8750 के आंकडे के पास दिखा। फिलहाल शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के साढे नौ बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 86.16 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,793.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी फिलहाल 24.15 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 8,738.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढोतरी देखने को मिली। बाजार में कारोबार के इस दौरान 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ लगातार दूरे दिन कोल इंडिया के शेयर चढ़े हैं। इसके अलावा बीपीसीएल, हिुंदुस्तान यूनिलिवर, टीसीएस और आईडीएफसी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। फार्मा कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई।