शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 147 अंक चढा
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2015 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती दर्ज की गई। सेंसेक्स 146.99 अंकों की मजबूती के साथ 28,092.79 पर और निफ्टी 40.00 अंकों की बढत के साथ 8,484.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 27.32 अंकों की बढ़त के साथ 27,973.12 पर खुला और 146.99 अंकों या 0.53 फीसदी मजबूती के साथ 28,092.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,135.43 के ऊपरी और 27,897.45 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में मजबूती रही।
एचडीएफसी (2.53 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.77 फीसदी), ल्युपिन (1.64 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.61 फीसदी) और भेल (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (1.93 फीसदी), कोल इंडिया (1.63 फीसदी), टाटा स्टील (1.13 फीसदी), विप्रो (0.98 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.74 फीसदी)। निफ्टी 4.80 अंकों की कमजोरी के साथ 8,440.10 पर खुला और 40.00 अंकों या 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 8,484.90 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,497.75 के ऊपरी और 8,424.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 1.84 अंकों की कमजोरी के साथ 10,870.00 पर और स्मॉलकैप 3.59 अंकों की मजबूती के साथ 11,303.58 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें बैंकिंग (0.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.57 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.46 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.41 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही। चार सेक्टरों धातु (1.48 फीसदी), रियल्टी (0.54 फीसदी), वाहन (0.39 फीसदी) और तेल गैस (0.27 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)