पहली बार सेंसेक्स 57,000 के पार, निफ्टी 17,000 के करीब
Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2021 | 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार 57,000 आंकड़े को पार किया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था। पहली बार सेंसेक्स ने 57,124.78 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 से 16,995.55 अंक के करीब पहुंच गया ।
हालांकि सूचकांकों ने शुरूआती बढ़त में कटौती की है।
टेलीकॉम शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
सुबह करीब 10.00 बजे सेंसेक्स 56,937.21 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 56,889.76 अंक से 47.45 अंक या 0.08 प्रतिशत से ज्यादा था।
यह 56,995.15 पर खुला और 56,859.10 अंक के इंट्रा-डे लो को छू गया, जबकि निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 12.80 अंक या 0.08 प्रतिशत अधिक 16,943.85 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी भारती एयरटेल में दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखने को मिली।
(आईएएनएस)
[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]