शेयर बाजारों में 265 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरूवार को भारी तेजी देखी गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 265.15 अंकों की तेजी के साथ 27,517.68 पर और निफ्टी
93.75 अंकों की तेजी के साथ 8,525.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 352.52 अंकों की बढत के साथ 27,605.05 पर खुला और 265.15
अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 27,517.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 27,743.46 के ऊपरी और 27,457.05 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 123.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,555.60 पर खुला और 93.75 अंकों
या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,525.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,598.45 के ऊपरी और 8,510.70 निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 209.92
अंकों की तेजी के साथ 12,931.58 पर और स्मॉलकैप 222.68 अंकों की तेजी के
साथ 12,926.78 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी देखी गई। धातु (6.04 फीसदी),
बैंकिंग (3.63 फीसदी), दूरसंचार (3.36 फीसदी), आधारभूत वस्तुएं (2.92
फीसदी) और बिजली (2.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.72
फीसदी), वाहन (0.71 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.29
फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी)
रहे।
(आईएएनएस)