businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेज गिरावट,सेंसेक्स 210 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex down by 210 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 210.17 अंकों की गिरावट के साथ 27,676.04 पर और निफ्टी 70.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,377.75 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 25.70 अंकों की कमजोरी के साथ 27,860.51 पर खुला और 210.17 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 27,676.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,976.93 के ऊपरी और 27,598.21 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी रही। सेसा स्टरलाइट (1.59 फीसदी), टाटा स्टील (1.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.00 फीसदी), विप्रो (0.67 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा (8.86 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.38 फीसदी), मारूति सुजुकी (3.00 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (2.81 फीसदी) और हिंडाल्को (2.78 फीसदी) प्रमुख रहे। निफ्टी 32 अंकों की कमजोरी के साथ 8,416.10 पर खुला और 70.35 अंकों या 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 8,377.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,469.35 के ऊपरी और 8,352.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही।

मिडकैप 47.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,506.71 पर और स्मॉलकैप 36.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,332.89 पर बंद हुआ। दो सेक्टरों धातु (0.15) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.13) में मजबूती रही। 12 सेक्टरों में से 10 में गिरावट रही। स्वास्थ्य सेवा (3.24 फीसदी), वाहन (1.31 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.17 फीसदी), तेल-गैस (1.08 फीसदी) और बिजली (0.73 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।