businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

331 संदिग्ध ‘छद्म कंपनियों’ के खिलाफ सेबी की कार्रवाई

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi initiates action against 331 suspected shell companies 244690मुंबई। शेयर बाजार नियामक सेबी ने प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों से उन 331 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, जिन पर छद्म कंपनी होने का संदेह है।

बाजार नियामक ने एक दिन पहले पत्र लिखकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को इन संदिग्ध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

सेबी के पत्र में 331 संदिग्ध ‘छद्म कंपनियों’ की सूची दी गई थी, जिसकी पहचान कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने की है।

पत्र में कहा गया है कि 331 सूचीबद्ध कंपनियों के कारोबार को ‘‘वर्गीकृत निगरानी उपाय (जीएसएम) के छठे चरण में’’ तुरंत प्रभाव से रखा जाए।

पत्र में कहा गया है, ‘‘अगर किसी सूचीबद्ध कंपनी को जीएसएम में डाला जाता है तो वह सीधे छठे चरण में पहुंचती है।’’

छठे चरण का मतलब यह है कि शेयर बाजार इन कंपनियों को माह में केवल एक बार व्यापार-से-व्यापार श्रेणी में कारोबार की अनुमति देगा।

पत्र में आगे कहा गया है कि एक्सचेंज स्वतंत्र ऑडिटरों से इन सूचीबद्ध कंपनियों की जांच कराए और जरूरत पडऩे पर फोरेंसिक जांच कराए।
(आईएएनएस)

[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]


[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]


[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]