businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने पीएसीएल, 4 निदेशकों पर 2,423 करोड़ का जुर्माना लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi imposes rs 2423 crore fine on pacl 4 directors 254218मुंबई। प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को पीएसीएल लिमिटेड और इसके चार निदेशकों पर 2423.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत अवैध रूप से 49,100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सेबी ने कहा कि पीएसीएल द्वारा 15 वर्षों में अपंजीकृत सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से 49,100 करोड़ रुपये जुटाए गए, जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 और सेबी (कलेक्टिव इनवेस्टमेंट स्कीम) विनियम, 1992 का उल्लंघन है।

हालांकि, 2,423.16 करोड़ रुपये का जुर्माना सेबी के 22 सितंबर, 2015 के आदेश से कम है।

सेबी ने सेबी विनियमन (प्रतिभूति बाजार से संबंधित धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार प्रथा निषेध), 2003 के तहत संयुक्त रूप से पीएसीएस और उसके चार निदेशकों - त्रिलोचन सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह और सुब्रत भट्टाचार्य पर संयुक्त रूप से और अलग-अलग जुर्माना लगाया है।

इस जुर्माने को पीएसीएल और उसके चार निदेशकों द्वारा आदेश की प्रति मिलने के 45 दिनों के अंदर संयुक्त रूप से और अलग से जमा कराना होगा। (आईएएनएस)

[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ लड़कियां भी ताकती हैं, लडकियों को, क्यों!]