businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई के नेटवर्क माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 से लैस होंगे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi deploys microsoft office 365 across its network 268591न्यूयार्क। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने कर्मचारियों के बीच संचार और सहयोग बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 की तैनाती करने का फैसला किया है।

यह भारत में ऑफिस 365 की सबसे बड़ी तैनाती होगी, जो कि एसबीआई के देश भर के 23,423 शाखाओं, 2,63,000 कर्मचारियों और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के नेटवर्क में फैला होगा।

एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट की अत्याधुनिक तकनीक हमें डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने में मदद कर रही है, जो हमारे डीएनए का हिस्सा है।’’

माइक्रोसॉफ्ट ने 17 देशों में एसबीआई के मैसेजिंग और सहयोग सर्वर को समेकित किया है, जिससे बैंक को सालाना 2 लाख डॉलर की बचत हो रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने कहा, ‘‘हम एसबीआई के डिजिटल रूपांतरण में भागीदार बनकर उत्साहित हैं, क्योंकि वे इंटेलीजेंट क्लाउड का इस्तेमाल करते है और अपने कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए नई डिजिटल क्षमता का निर्माण करते हैं, अपने उत्पादों और सेवाओं में बदलाव कर ग्राहकों को नए तरीके से जोड़ते हैं।’’

इस तैनाती से एसबीआई अपनी क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी को अपग्रेड करेगी।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]


[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]


[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]