businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने की आधार दरों में कटौती, खुदरा कर्ज की ब्याज दर घटी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi cuts base rate to 865 percent to benefit retail borrowers 283370मुंबई। सरकारी बैंक एसबीआई ने सोमवार को नए साल के मौके पर अपने आधार दरों में 30 आधार अंकों की भारी कटौती की घोषणा की, जिसके बाद यह 8.65 फीसदी सालाना हो गई है।

इस कटौती के साथ ही एसबीआई की ब्याज दरें वाणिज्यिक बैंकों में सबसे कम हो गई है। इससे बहुत सारे खुदरा कर्जदारों को राहत मिली है, खासतौर से आवास ऋण और छात्र ऋण लेने वालों को ज्यादा राहत मिली है।

इसी प्रकार से, बैंक के बेंचमार्क प्राइम लेंङ्क्षडग रेट (बीपीएलआर) में भी कमी की गई है, जो 1 जनवरी से प्रभावी है। यह पहले 13.70 फीसदी सालाना था, जो अब 13.40 फीसदी सालाना हो गई है।

एसबीआई द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया, ‘‘वर्तमान ग्राहकों के लिए संसोधित आधार दर 8.95 फीसदी से घटकर 8.65 फीसदी हो गई है तथा बीपीएलआर 13.70 फीसदी से घटकर 13.40 फीसदी हो गई है।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘इसके अलावा बैंक ने नए ग्राहकों के लिए आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। उन ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलेगा, जो किसी दूसरे बैंक का आवास ऋण एसबीआई में स्थानांतरित करना चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]


[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]


[@ हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां]


Headlines