businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज्यादातर डेबिट कार्डों के पासवर्ड हुए थे चोरी : SBI

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi blocks over half million debit cards after security risk 109589कोलकाता। बड़े पैमाने पर डेबिट कार्ड के सुरक्षा उल्लंघनों की खबरों के बीच शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में पासवर्ड चोरी हुए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक, बंगाल सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मेरा मानना है पासवर्ड चोरी हुए है और ज्यादातर मामले झूठी लेनदेन के हैं।’’

भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक ऋणदाता है। बैंक के लगभग छह लाख डेबिट कार्ड की सुरक्षा भंग होने के बाद बैंक ने उपभोक्ताओं के केवल अपने एटीएम नेटवर्क का उपयोग करने की सलाह जारी की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया जानकारी से लगता है कि बड़े पैमाने पर पासवर्ड चोरी हुए है। लेकिन हम सभी ग्राहकों की लेखा परीक्षा कर रहे हैं ताकि मैलवेयर समस्या के कारण हुए किसी संदिग्ध लेन-देन का पता लगा सकें।’’

एसबीआई ने बुधवार को करीब 6 लाख डेबिट कार्डों को ब्लॉक कर दिया जिनकी सुरक्षा का कथित मालवेयर हमले के कारण उल्लंघन किया गया था।

देश के शीर्ष निजी बैंकों में से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और दूसरों बैंकों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
(आईएएनएस)