businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग का ‘सैमसंग ईडीजीई’ कैम्पस लांच

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung launched samsung edge campus 251474नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने ‘सैमसंग ईडीजीई’ का दूसरा सीजन पेश किया है। सैमसंग एज अपनी तरह का पहला कॉरपोरेट-शैक्षणिक कार्यक्रम है, जो देश के प्रतिभावान छात्रों को अपने करियर की अच्छी शुरुआत करने का अवसर प्रदान करता है।
 
कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले साल हुए पहले एडिशन की सफलता के बाद, जिसमें 900 छात्रों ने भाग लिया था, सैमसंग एज प्रोग्राम इस साल 19 कैम्पस के साथ और भी बड़ा हो गया है। इस बार टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी-स्कूल्स और अन्य संस्थाओं के विविध प्रोग्राम डोमेन जैसे बीटेक और एमबीए, मास्टर्स ऑफ डिजाइन और मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क के छात्रों को प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
 
बयान के अनुसार, सैमसंग ईडीजीई पूरे भारत के कॉलेज और कैम्पस के टॉप टैलेंट को एक साथ लाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यावसायिक कौशल को दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह मंच छात्रों को सैमसंग की लीडरशिप टीम के साथ विचार-विमर्श करने, असल दुनिया की व्यावसायिक समस्याओं पर काम करने और अनोखे समाधान देने का अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ ही सैमसंग के साथ काम करने का मौका दिया जाएगा।
 
सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के निदेशक (मानव संसाधन) बीके ली ने कहा, ‘‘पिछले साल की सफलता के बाद, इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया गया है और इस साल हम और भी बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों के साथ बातचीत करने और उन्हें अपने साथ संलग्न करने के लिए तत्पर हैं।’’
 
बयान के अनुसार, सैमसंग ईडीजीई प्रोग्राम में तीन चक्र होते हैं। कैम्पस राउंड में, टीम के सदस्यों को एक साथ मिलकर योजना बनाकर एक एग्जीक्यूटिव केस समरी बनानी होगी। जिसके आधार पर प्रत्येक कैम्पस से दो टीमों को जोनल राउंड के लिए चुना जाएगा, जिसमें सभी टीमों को मिलकर केस स्टडी पर काम करके उनपर यूनीक सॉल्यूशन्स प्रस्तुत करने होंगे। अंत में फाइनल की गई 10 टीमों के बीच नेशनल राउंड में मुकाबला होगा, जिसके बाद तीन विजेता टीमें घोषित की जाएंगी।(आईएएनएस)

[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]


[@ 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]